News India24 uk

No.1 News Portal of India

शराब की दुकान में हुई चोरी, चोर ने अनुमानित ₹50 हजार पर किया हाथ साफ।

राजधानी देहरादून के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में राष्ट्रीय राज्य मार्ग 72 पर बीच बाजार में स्थित एक शराब की दुकान पर रात्रि में हुई लगभग ₹50000 की चोरी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेलाकुई शराब की दुकान के सेल्समैन जगदीश सिंह मेहरा के द्वारा बताया गया कि सोमवार की सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो दुकान की छत उखड़ी हुई थी और दुकान में रखी रात की कलेक्शन लगभग ₹50000 गायब थे।

जगदीश मेहरा ने बताया कि जब पूरी दुकान की छानबीन की गई तो देखा चोर के द्वारा पहले साइड की दीवार तोड़ने की कोशिश की गई जब दीवार नहीं टूटी तो चोर छत पर चढ़ गया और टीन की छत होने की वजह से चोर ने टीन का एक पल्ला खोल दिया जिससे वह दुकान में दाखिल हुआ सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग चेक करने पर देखा गया कि चोर के द्वारा दुकान के अंदर घुस कर सभी दराजों को खोला गया और उसमें रखी रात की कलेक्शन लगभग ₹50000 के आसपास को निकाल कर अपनी जेबों में भरकर और अपने साथ एक रॉयल स्टैग शराब की बोतल भी दुकान से ले जाता हुआ देखा गया ।जिसकी सूचना सेलाकुई पुलिस थाने में दे दी गई है जिस पर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोर को पकड़ कर चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।

वही जब इस बाबत सेलाकुई थाना प्रभारी विनोद सिंह से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली है कि चोर द्वारा चोरी का प्रयास किया गया है लेकिन चोरी होने की जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है और थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि फिलहाल दुकान स्वामी ने कोई लिखित तहरीर पुलिस को नहीं दी है बाकी और कुछ लिखित तहरीर मिलने के पश्चात ही बता सकते हैं।

आपको बता दें कि उक्त शराब की दुकान सेलाकुई बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर है जहां अक्सर गाड़ियों की आवाजाही रहती है और शराब की दुकान के ठीक बगल में एक बड़ा अस्पताल और एक बड़ा होटल भी है जहां गेट पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं और शराब की दुकान से लगभग मात्र 300 मीटर दूरी पर सेलाकुई पुलिस थाना भी है और सड़क पर रात्रि में पुलिस अकसर गश्त लगाती रहती है फिर भी चोर के हौसले इतने बुलंद थे कि चोर के द्वारा पहले साइड की दीवार तोड़ने का प्रयास किया गया फिर छत पर चढ़कर आराम से उसने छत की टीन को उखाड़ा फिर आराम से दुकान के अंदर गया और दुकान में रखा कैश लूटा फिर शराब की एक बोतल अपने साथ लेकर रफूचक्कर हो गया और किसी को पता भी नहीं चला।

सीसीटीवी फुटेज में देखे गए चोरी करने के अंदाज से चोर हर चीज से भलीभांति परिचित नजर आ रहा है।अब देखना यह है कि सेलाकुई पुलिस इस घटना का खुलासा कितने समय में कर पाती है।

error: Content is protected !!