देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नई दिल्ली से उत्तराखंड वापसी की। दिल्ली से वापसी पर वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वंदना कटारिया को 25 लाख रुपये का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली गए थे। गुरुवार को वह दिल्ली से शासकीय विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे।