News India24 uk

No.1 News Portal of India

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस ने अल्प समय में 05 बंग्लादेशी नागरिकों को एक साथ किया डिपोर्ट

देहरादून – 11/06/2025

एस0एस0पी0 देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस ने अल्प समय में 05 बंग्लादेशी नागरिकों को एक साथ किया डिपोर्ट,

दून पुलिस ने बी0एस0एफ0 के साथ मिलकर बंग्लादेशी नागरिको को बंग्लादेश बार्डर में बंग्लादेशी एजेंसी के किया सुपुर्द,

देहरादून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सत्यापन अभियान के दौरान पूर्व में पटेलनगर क्षेत्र से देहरादून पुलिस और एसटीएफ, उत्तराखण्ड की संयुक्त कार्यवाही में पकड़े गए थे 5 बांग्लादेशी नागरिक, जो अवैध रूप से कर रहे थे निवास,

भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में पांचो बांग्लादेशी नागरिकों को किया गया बंग्लादेश डिपोर्ट,

20/21.5.2025 को सत्यापन अभियान के दौरान देहरादून पुलिस व एसटीएफ, उत्तराखण्ड द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान थाना पटेलनगर क्षेत्र से पांच(चार महिला एक पुरुष) संदिग्ध बांग्लादेशी निवासियों को हिरासत में लिया गया था, जिनसे संयुक्त सघन पूछताछ के दौरान उक्त पांचो व्यक्तियों के बांग्लादेशी नागरिक होने के पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर पांचो बांग्लादेशी नागरिकों को भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में देहरादून पुलिस द्वारा नियमानुसार उदवासित करने की करवाई की जा रही थी।

उपरोक्त प्रकरण में एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा अवैध रूप से भारत में निवास कर रहे उक्त बंग्लादशी नागरिको को भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में नियमानुसार उदवासित करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। देहरादून पुलिस द्वारा लगातार बी0एस0एफ0 के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क/समन्वय स्थापित करते हुए भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशो के क्रम में अल्प अवधि में ही 10-06-2025 को बी0एस0एफ0 के माध्यम से बंग्लादेश बार्डर में उक्त 05 बंग्लादेशी नागरिको को बंग्लादेशी एजेन्सी के सुपुर्द किया गया।

error: Content is protected !!