News India24 uk

No.1 News Portal of India

दून पुलिस का “ऑपरेशन लगाम” जारी: देहरादून में अनुशासनहीनों पर कड़ा शिकंजा

दून पुलिस का “ऑपरेशन लगाम” जारी: देहरादून में अनुशासनहीनों पर कड़ा शिकंजा

“आपरेशन लगाम” के अन्तर्गत दून पुलिस की कडी कार्यवाही।

देहरादून।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, वाहन में अवैध रूप से लाठी डण्डे रखने, शराब का परिवहन करने, वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाकर वाहनों का संचालन करने, शराब पीकर वाहन चलाने, सडकों पर रैश ड्राइविंग, स्टंट ड्राइविंग आदि करने वालों तथा वाहनों पर मॉडीफाइड साइलेंसर लगाने तथा अनाधिकृत रूप से हूटर, नामपट्टिका लगाकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध वृहद स्तर पर की गई कार्यवाही।

एक सप्ताह में कुल 1753 व्यक्तियों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही कर वसूला 55o510 रू0 का जुर्माना।
368 व्यक्तियों के न्यायालय के किये चालान ।

126 व्यक्तियों को पुलिस अधीनियम के अन्तर्गत किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, वाहन में अवैध रूप से लाठी डण्डे रखने, शराब का परिवहन करने , वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाकर वाहनों का संचालन करने, शराब पीकर वाहन चलाने, सडकों पर रैश ड्राइविंग, स्टंट ड्राइविंग आदि करने वालों तथा वाहनों पर मॉडीफाइड साइलेंसर लगाने तथा अनाधिकृत रूप से हूटर, नामपट्टिका लगाकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध वृहद स्तर पर ”आपेरशन लगाम” चलाये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसके क्रम में सभी प्रभारियों को उक्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सभी थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं।

ऑपरेशन लगाम के तहत दून पुलिस द्वारा विगत एक सप्ताह में की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है: –
01: न्यायालय के चालान: 368
02: किये गये चालान: 1260
03: जुर्माने की राशि: 550510
04: किये गये कुल चालान: 1753
05: गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की संख्या: 126

अभियान लगातार जारी है

error: Content is protected !!