News India24 uk

No.1 News Portal of India

समीर सिंह बने उत्तराखंड वन विभाग के नए मुखिया, धनंजय मोहन ने समय से पहले लिया वीआरएस

समीर सिंह बने उत्तराखंड वन विभाग के नए मुखिया, धनंजय मोहन ने समय से पहले लिया वीआरएस

देहरादून। उत्तराखंड वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी समीर सिंह को उत्तराखंड वन विभाग का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह मौजूदा प्रमुख धनंजय मोहन की जगह लेंगे, जिन्होंने सेवा समाप्ति से दो माह पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया है।

धनंजय मोहन 1988 बैच के वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी हैं और वे अपने सेवा कार्यकाल के अंतिम चरण में थे। लेकिन उन्होंने तय समय से पहले वीआरएस लेकर सबको चौंका दिया। उनके कार्यकाल के दौरान कई अहम फैसले लिए गए, जिनमें वन संरक्षण और मानव-वन्यजीव संघर्ष कम करने को लेकर प्रयास शामिल रहे।

समीर सिंह 1991 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं और राज्य व केंद्र सरकार के कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके पास पर्यावरण, वन्य जीव संरक्षण और प्रशासनिक कार्यों का लंबा अनुभव है। उन्हें जमीन से जुड़ा अधिकारी माना जाता है, जो तकनीकी नवाचारों और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के पक्षधर रहे हैं।

उनकी नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब वन विभाग को कई अहम पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटना है, जिसमें जंगलों में आग की घटनाएं, मानव-वन्यजीव संघर्ष, और जैव विविधता संरक्षण शामिल हैं।

वन विभाग में इस बदलाव को नीति और कार्यशैली में बदलाव के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि समीर सिंह के नेतृत्व में वन विभाग और अधिक सक्रिय और तकनीक आधारित दिशा में काम करेगा।

सरकारी स्तर पर इस नियुक्ति की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है और जल्द ही समीर सिंह पदभार ग्रहण करेंगे।

error: Content is protected !!