News India24 uk

No.1 News Portal of India

सफर बना सजा: देहरादून में सड़क हादसे में चार की मौत, एक घायल…

देहरादून – 22/06/2025

थाना क्लेमेंटाउन

आज 22/06/2025 समय प्रातः लगभग 03:10 बजे वाहन संख्या HR 42 E 2701 मारुति रिट्ज कार सफेद रंग, जो सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी, उक्त कार के आगे वाहन संख्या HR63F 5353 ट्रोला चल रहा था जिसमें सीमेंट भरा था,आशारोड़ी के पास कार सवार खुद पीछे से उसके आगे चल रहे सीमेंट के ट्राले से टकरा गए
जिसमे कार सवार पांच व्यक्ति (1) अंकुश पुत्र अजीत निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा (2) पारस पुत्र जयकरण निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा (3) विनय पुत्र विजय निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा (4) नवीन पुत्र नरेश निवासी खेड़ी तहसील रोहतक हरियाणा (5) अंकित पुत्र राजेश निवासी मेरिडा, तहसील जुलाना, जिला जींद, हरियाणा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस द्वारा 108 के माध्यम से उपचार हेतु कोरोनेशन/दून अस्पताल भिजवाया गया है, जहां डॉक्टरों द्वारा उनमें से 04 व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया, 01 घायल व्यक्ति का दून अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस द्वारा मृतक तथा घायल के परिजनों को सूचित किया गया है जिनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वाहन संख्या‌ HR63F 5353 ट्रोला को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर उसके चालक आफताब पुत्र जुल्फिकार निवासी शेखपुरा कदीम थाना देहात कोतवाली सहारनपुर जिला सहारनपुर से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। घटना में अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।

नाम पता मृतक :-

1- अंकुश पुत्र अजीत निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा
2- पारस पुत्र जयकरण निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा
3- अंकित पुत्र राजेश निवासी मेरिडा तहसील जुलाना, जिला जींद, हरियाणा
4- नवीन पुत्र नरेश निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक, हरियाणा

नाम पता घायल व्यक्ति‌ :-

विनय पुत्र विजय निवासी पुरखास धीरन जिला सोनीपत हरियाणा

error: Content is protected !!