वन्यजीव अपराध में दो गिरफ्तार, मृत मोर और घायल गोह बरामद
देहरादून / हरिद्वार, 02 जुलाई 2025:
राज्य के वन्यजीव संरक्षण तंत्र को बड़ी सफलता हाथ लगी जब आरक्षित वन क्षेत्र चांदपुर कं.सं.-5 (चोरखाला) में दो व्यक्तियों को वन्यजीवों के शिकार के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा गया। मंगलवार सांय लगभग 7:20 बजे वन विभाग की टीम द्वारा की गई छापेमारी में दो गंभीर रूप से घायल गोह तथा एक मृत मोर बरामद हुआ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त :-
1. निक्का पुत्र राजकुमार, निवासी बंगाली बस्ती, चोरखाला, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून
2. वाजिद पुत्र बॉबीनाथ, निवासी ग्राम घिस्सुपुरा, सपेरा बस्ती, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार
के रूप में हुई है।