News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड शासन ने तीन आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, देखें नई तैनाती

उत्तराखंड शासन ने तीन आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, देखें नई तैनाती

देहरादून : 3 जुलाई 2025,

उत्तराखंड शासन ने बुधवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और सचिवालय सेवा के तीन अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस संबंध में कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 द्वारा आदेश संख्या 556 /XXX-1-2025 के तहत आदेश जारी किया गया है।

जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनके नाम और नई तैनाती इस प्रकार हैं:

रोहित मीणा (IAS-2014) – वर्तमान में वह प्रतीक्षारत थे। अब उन्हें अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।

श्री जय किशन मंडोड़ी (IAS-2015) – ये भी प्रतीक्षारत स्थिति में थे। अब इन्हें अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाया गया है।

सोनिया मंगला (PCS) – जो प्रतीक्षारत थीं, उन्हें अब अपर सचिव, पशुपालन, मत्स्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सभी अधिकारी तत्काल कार्यभार ग्रहण करें और अपनी नई तैनाती पर पदभार संभालने की सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01, उत्तराखंड शासन को अनिवार्य रूप से प्रेषित करें।

इस आदेश पर राजेन्द्र सिंह रावत, संयुक्त सचिव द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं।

इस निर्णय को राज्य के सुचारु प्रशासनिक संचालन के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

error: Content is protected !!