News India24 uk

No.1 News Portal of India

डीएलएम, आरएम की गाड़िया जब्त होते ही उसी दिन हो गया पेड़ों का छपान, कटान

डीएलएम, आरएम की गाड़िया जब्त होते ही उसी दिन हो गया पेड़ों का छपान, कटान

डीएम के नजर तरेरते ही ; वन निगम की 08 महीने से लम्बित कार्यवाही को लगे पंख;

हाल ही में स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारी संगठन ने डीएम से की थी शिकायत; तब शुरू हुआ जिला प्रशासन का सिलसिला

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के मान सम्मान से जुड़ा है मामला;

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन निर्माण था 08 माह से लम्बित; बाधा दूर करने वाले ही बने बाधा;

8 माह से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन की पेड़ छपान कटान की अनुमति फाइल दबाये बैठे थे वन निगम के अफसर

आरएम डीएलएम की गाडियां जब्त; पुरानी जजी कलेक्टेªट परिसर में स्वतंत्रता सेनानी सदन निर्माण का था मामला;

डीएम ने बैठक लेकर सुनी थी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों समस्याएं; सदन निर्माण का पुरजोर उठा था मामला तो डीएलएम आरएम बने कोप का भाजन

जनहित से जुड़े विषयों पर नाफरमानी जिला प्रशासन का सख्त संदेश

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारियों का हो परम आदर; डीएम

देहरादून 21 जुलाई, 2025(सू.वि.), जिलाधिकारी सविन बसंल ने विगत दिवस स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान पुरानी जजी परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों के लिए प्रस्तावित सदन निर्माण का मामला आया जो कि वन कटान अनुमति के कारण 8 माह से लम्बित था, जिस पर जिलाधिकारी ने वन विकास निगम के आरएम डीएलएम को कार्यवाही के निर्देश दिए थे, अनुमति की कार्यवाही में 1 दिन विलम्ब होने पर प्रशासन ने आरएम, डीएलएम वन विकास निगम का वाहन जब्त करते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी।
कार्यवाही तलवार लटकती देख वन विकास निगम के अधिकारियों ने उसी अनुमति की कार्यवाही के साथ ही पेड़ कटान, छपान की कार्यवाही कर दी है। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। सेनानियों के परिजनों आंवटित सदन निर्माण कार्य को शीघ्र कराने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने एमडीडीए को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को उक्त भूमि पर पेड़ कटान/ शिफ्टंग की कार्यवाही को आज ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। डीएम ने पुरानी जजी कलेक्टेªट परिसर में निर्माणाधीन सेनानी भवन निर्माण कार्य को त्वरित कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए थे।

error: Content is protected !!