News India24 uk

No.1 News Portal of India

सहसपुर में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

देहरादून:  25 जुलाई 2025, को देर रात्रि लगभग 1 बजे आबकारी आयुक्त द्वारा गठित संयुक्त टीम जिसका पर्यवेक्षण संयुक्त आबकारी आयुक्त रमेश चौहान कर रहे हैं,एवं निर्देशन जिला आबकारी अधिकारी के पी सिंह जी कर रहे है,जिसका नेतृत्व जनपदीय प्रवर्तन की प्रभारी प्रेरणा बिष्ट किया गया टीम में सेक्टर 2 के आबकारी निरीक्षक विजेंद्र भंडारी, मसूरी के आबकारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार जोशी सम्मिलित रहे ,टीम द्वारा क्षेत्र सहसपुर में चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब 999 फाइन व्हिस्की फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली की तस्करी करते हुए पकड़ी गई जिसमें दो अभियुक्त मौके से पकड़े गए, पुनः अभियान को जारी रखते हुए सहसपुर क्षेत्र के एक घर में दबिश दी गई जिसमें 10 पेटी शराब फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली की बरामद की गई एवं एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 63/72 आबकारी अधिनयम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

कुल 20 पेटी अंग्रेजी,देसी शराब फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली बरामद की गई।

टीम में उप आबकारी निरीक्षक उमराव सिंह राठौर, एस एस रावत,आशीष प्रकाश,मैठाणी,हेड कांस्टेबल अर्जुन,राकेश,हेमंत,भास्कर,भीम, गजेंद्र,नौशाद,उपस्थित रहे।

टीम द्वारा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत लगातार संदिग्ध स्थल में अवैध शराब की रोकथाम हेतु निगरानी की जा रही है।

error: Content is protected !!