News India24 uk

No.1 News Portal of India

धराली में बादल फटने से तबाही, कई होटल-होमस्टे बहाए, राहत-बचाव जारी…

देहरादून : 5 अगस्त 2025,  को जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्रान्तर्गत खीर गाड़ का जलस्तर अत्यधिक वर्षा के कारण अचानक बढ़ गया, जिससे धराली कस्बे में नुकसान की सूचना प्राप्त हुई।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ उत्तराखंड, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग एवं आर्मी सहित आपदा प्रबंधन की समस्त टीमें घटनास्थल हेतु तत्काल रवाना हुईं।

उत्तरकाशी बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, मची चीख-पुकार ।।

40 से अधिक दबे होने की आशंका

डीएम और एसएसपी मौके लिए हुए रवाना।।

उत्तरकाशी : गंगोत्री धाम से महज 20 किलोमीटर पहले के धराली में खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ से भारी तबाही मचाई जिससे चीख-पुकार मच गई।

घटना मंगलवार दोपहर कि अचानक खीर गंगा में बाढ़ आई जिससे सामने गंगा जी पार मुखवा गांव के लोगों ने देखा तो उन्होंने चीख-पुकार मचाईं ।

बहरहाल जिले डीएम प्रशांत आर्य और पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल मौके के लिए रवाना हो गये है। बताया जा रहा है कि विनाशकारी बाढ़ से 20 से 25 होटल व होमस्टे तबाह हो गए हैं। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार, 40 से अधिक लोगों के दबे होने की सूचना है।

error: Content is protected !!