News India24 uk

No.1 News Portal of India

विकासनगर में मकान ढहने से दबे दो बच्चे, एक को बचाया गया दूसरे का शव बरामद

विकासनगर के कोटड़ा बिरसनी गांव में एक मकान का हिस्सा अचानक से भरभराकर गिर गया। इस दौरान बच्चे मलबे में दब गए। एसडीआरएफ की टीम ने एक बच्चे को मलबे से निकाल लिया है।जबकि दूसरे बच्चे का रेस्क्यू जारी है।

हादसा सोमवार सुबह करीब 10 बजे नवनिर्मित मकान के पिलर धंस जाने के कारण हुआ। दोनों बच्चे कोटड़ा बिरसनी में नए मकान के नीचे पुराने मकान की छत पर खेल रहे थे। इस दैरान अचानक नए मकान का पिलर धंस गया और मकान भरभराकर गिर गया। दोनों बच्चे मलबे के बीच फंस गए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सहसपुर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया।

टीम ने मकान के पीछे से सुरंग खोदकर एक आठ वर्षीय बच्ची आस्था को सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि दूसरा छह वर्षीय बालक आरव का शव बरामद करने में 10 घण्टे की बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।ग्रामीणों ने बताया कि मकान में प्लास्टर का काम गतिमान था, लेबर ने भी इस दौरान भागकर जान बचाई। इस दौरान घर के अन्य सदस्य बाहर थे। मौके पर एसडीएम विकासनगर सौरभ असवाल, थानाध्यक्ष नरेश, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।

error: Content is protected !!