देहरादून : थाना सहसपुर जनपद देहरादून,
13/08/2025
वारंटियों के विरुद्ध प्रचलित अभियान में 01 वारंटी गिरफ्तार
देहरादून : वर्तमान में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के दिशा निर्देशानुसार प्रदेश स्तर पर न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटों की शत-प्रतिशत तामील हेतु अभियान प्रचलित है, जिसके क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा प्राप्त गैर जमानती वारंटों की शत-प्रतिशत तामील हेतु निर्देशित किया गया है, जिस पर थाना सहसपुर पुलिस टीम द्वारा 13/ 08/ 2025 को बाद संख्या 299 / 2021 धारा 8 /21 एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहे 01 नफर वारंटी अभियुक्त को ग्राम जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया,जिनको समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त/वारंटी गण
————————————
01. अकरम पुत्र अशरफ उम्र 40 वर्ष निवास ए जीवनगढ़ थाना विकास नगर जनपद देहरादून
पुलिस टीम
01- उप निरीक्षक विवेक राठी
चौकी प्रभारी धर्मावला थाना सहसपुर देहरादून। 02. कांस्टेबल 490 नरेश पवार
03- कांस्टेबल 793 संदीप कुमार