कोतवाली सहसपुर देहरादून। 29/09/2025
सडक सरेआम पर उत्पात करते हुए एक व्यक्ति को सहसपुर पुलिस द्वारा धारा 170 bnss मे किया गिरफ्तार ।
28.09.2025 को थाना सहसपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति शंकरपुर महमूदनगर मे अपने परिवारजनों के साथ झगड़ा फसाद कर रहा है व परेशान कर रहा है तथा आने जाने वाले लोगो के साथ मारने पीटने को उतारू हो रहा है ।
आम जनता के अमन चैन में व्यवधान उत्पन्न कर रहा था पुलिस द्वारा मोके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को काफी समझाया गया परन्तु मानने को तैयार नहीं हुआ उक्त व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार न किया जाता तो कोई भी संगीन घटना घटित कर सकता था । शान्ति व्यवस्था भंग होने एव संज्ञेय अपराध घटित होने की प्रबल सम्भावना के दृष्टिगत उक्त व्यक्ति को बताकर कारण गिरफ्तारी अन्तर्गत धारा 170 बी0एन0एस0एस0 में गिरफ्तार किया । अभियुक्त को आज समय से सम्बन्धित न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त
वसीम अकरम पुत्र अख्तर अली निवासी शंकरपुर महमूदनगर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 27 वर्ष।