हरिद्वार: कनखल के जमालपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
हरिद्वार: कनखल में युवक की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार
हरिद्वार, 30 सितम्बर 2025
कनखल थाना क्षेत्रांतर्गत जमालपुर में सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने सुमित चौधरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने सुमित चौधरी पर फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर थाना कनखल पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
घटना के संबंध में अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं तथा आसपास के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मामले की गहन जांच जारी है, शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
–