देहरादून के राजपुर रोड पर एक सड़क हादसे का वायरल वीडियो ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है! नशे में धुत्त राजपुर थाने के थानाध्यक्ष ने बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे राजपुर रोड पर अपनी कार से एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मार दी। वाहनों को टक्कर मारने के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहे शैंकी कुमार को वहां पर मौजूद लोगों ने पहचान लिया।
इसी दौरान चीता पुलिसकर्मी आए और शैंकी कुमार को साथ ले जाने लगे, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया। मौके पर जमकर हंगामा होने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना डाला और कुछ ही देर में यह वीडियो पूरे शहर में वायरल हो गया।
हादसा या साजिश
कुछ लोग यह भी जिक्र कर रहे हैं की कहीं ऐसा तो नहीं कि इसमें भी किसी की साजिश हो राजपुर थाना अध्यक्ष शैंकी कुमार को किसी ने साजिश के तहत इतनी शराब पिला दी हो की उनके साथ कोई दुर्घटना घट जाए। वरना कोई इतने जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत नहीं कर सकता है इस पर भी जांच होनी चाहिए।
एसएसपी ने थानाध्यक्ष शैंकी कुमार को निलंबित कर दिया। कालसी के थाना प्रभारी दीपक धारीवाल को राजपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजपुर थाने के एसओ शैंकी कुमार ने दुर्घटना की थी। उसके खिलाफ राजपुर थाने में ही मुकदमा दर्ज किया गया है। कानून सबके लिए बराबर है।बता दें, शेंकी चौधरी पहले सेलाकुई थाने के भी थानाध्यक्ष रह चुके हैं, लेकिन इस बार उनका वायरल वीडियो ही उनकी मुसीबत का सबब बन गया।