न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की अगुवाई में देहरादून में निकाली गई भव्य नशा मुक्ति रैली
गांधी पार्क तक निकली जागरूकता रैली से गूंजा नशा मुक्ति का आह्वान
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व बार एसोसिएशन देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति रैली सम्पन्न
न्यायपालिका, अधिवक्ता, विद्यार्थी व जनसामान्य ने एक स्वर में दिया नशा मुक्ति का संदेश
न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में आज 03/10/2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून व बार एसोसिएशन देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति के विरुद्ध एक भव्य रैली आयोजित की गई , जिसमें न्यायमूर्ति स्वयं भी उपस्थित रहे ।
यह रैली देहरादून न्यायालय भवन के प्रांगण से आरंभ हुई तथा पल्टन बजार व घंटाघर होते हुए गांधी पार्क में जाकर समाप्त हुई । इस रैली में न्यायमूर्ति ,सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखण्ड,आदरणीय जिला जज व समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बार एसोसिएशन देहरादून , विभिन्न लॉ कॉलेज व अन्य कॉलेजेस और स्कूलों के छात्र-छात्राएँ ,व्यापार मंडल देहरादून, पराविधिक कार्यकर्तागण व विभिन्न एनoजीoओo व अन्य संगठनों के लोग शामिल हुए ।
इस संयुक्त प्रयास से लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि नशे के विरुद्ध सभी को अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करना होगा तथा सभी लोग एकजुट होकर इस मुहिम को सफल बना सकते हैं ।