News India24 uk

No.1 News Portal of India

समाज में गलत प्रवृत्तियों को बढ़ावा देने वाले वायरल गानों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग

03/10/2025

थानाध्यक्ष, थाना- सेलाकुई, जनपद- देहरादून उत्तराखंड।

विषय- यूट्यूब पर प्रचलित सामाजिक विरोधात्मक गानें को रोकने के सम्बन्ध में।

आपको अवगत कराना है कि यूट्यूब पर कई चैनलों पर एक गाना / एलबम “पायल की खनक से जगेंगे सजना” के नाम से प्रचलन में आया है। उपरोक्त गानें को श्याम म्यूजिक एचडी द्वारा प्रोडकाष्ट किया गया है व गायक- अनिल रावत व काजल हाथरसी,

लाईरिक्स- रामबल रावत, म्यूजिक- जेपीएस स्टूडियो, डिजिटली मैनेज- एनआर डीजिटल मीडिया मोबाईल-9242292929, ऑनर- डीएसबी ब्रादर मोबाईल-9797570903 जो कि निर्माता तंत्र द्वारा अपलोड करके वायरल किया गया है। उपरोक्त एलबम जिसके लिखित बोल की छायाप्रति संलग्न है में पति पत्नी के पवित्र रिस्तों में पत्नी के आशिक द्वारा गाना चलित वीडियो में फोन पर कहा जा रहा है कि अपने पति को नींद की गोली देकर रात को पति को छोड़कर उस आशिक के पास आ जाए, इसमें गाना चलित वीडियो में आशिक द्वारा नींद की गोलियां भी उस पति की पत्नी को दी जा रही हैं जिसे गिलास में पानी / द्रव्य में नींद की गोली डालकर हिलाकर अपने पति को पिलाने और उसके नींद के कारण सो जाने के बाद आशिक से मिलने जाना भी दर्शाया / फिल्माया गया है।

उपरोक्त गानें में समाज के पति पत्नी वर्ग के रिस्तों में सम्बन्ध विच्छेद, पारिवारिक कलह, ड्रग्स के सेवन, ड्रग्स का गलत उपयोग, समाज को भटकाने, सह क्षणयंत्र सोशल मीडिया प्रचार, युवा वर्ग को अवैध गतिविधियों के लिए प्रेरित करने व हिन्दू समाज की पत्नियों को आसानी से बहकावे में आ जाना दर्शाने / फिल्माने का दोष कारित किया है, उक्त एलबम / गानें में जिस महिला को पत्नी बनाया गया है उसको हिन्दू बहनों के वस्त्र पहने दिखाया गया है जिसमें उक्त महिला कलाकार को साड़ी पहनाकर भावनाओं को ठेस पहुंचाकर दंगा भड़काने का प्रयत्न भी किया गया है।

अतः समाज के पति पत्नी वर्ग, युवा पीढ़ी, अवैध नशावृत्ति गलत चलन की ओर समाज को ले जाने को प्रेरित करने वाले ऐसे गाने भविष्य में न बनें इसलिए इसे तत्काल रोककर व यूट्यूब से हटवाकर और इसका प्रसारण करने वाले चैनलों को बंद कराकर निर्माता तंत्र व वायरल करने वाले लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की कृपा करें।

error: Content is protected !!