News India24 uk

No.1 News Portal of India

वन विभाग ने पकड़ी खैर की आवैध लकड़ी,कार और मोटरसाइकिल को भी किया जप्त, तस्कर फरार

वन विभाग ने पकड़ी खैर की आवैध लकड़ी,कार और मोटरसाइकिल को भी किया जप्त, तस्कर फरार

वन विभाग ने खैर की लकड़ी को सफलता पूर्वक जब्त किया है, वन विभाग ने लगभग 35 से ₹40 हजार मूल्य की पांच कुंतल खैर की लकड़ी सहित घटना में उपयोग की जा रही एक सेंट्रो कार और फील्डिंग कर रही मोटरसाइकिल को भी किया जप्त यह कार्रवाई वन विभाग के अवैध कटाई और लकड़ी तस्करी के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाती हैं।

दिनांक 25.10.2025 को मुखबिर खास के द्वारा एक गुप्त सूचना दी गई जिस पर वन विभाग पूरी मुस्तादी के साथ घात लगाए बैठा था और दी गई सूचना पर रात्रि समय लगभग 2:45 AM पर कूल्हाल अनुभाग के द्वारा कुंजाग्रांट के समीप एक सेंट्रो कार संख्या U A 07 L1824 और मोटरसाइकिल स्प्लेंडर UP 11 CF 9936 को चेकिंग के लिए रोका गया दोनों वाहनों में सवार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से अपने वाहनों को छोड़कर भागने में सफल रहे। कार की तलाशी लेने पर कार में खैर प्रकाष्ठ लदा पाया,जिसका वजन लगभग 5 कुंतल है जिसे वन विभाग की टीम ने जप्त कर लिया गया और जप्त लकड़ी को कार व मोटरसाइकिल मटक माजरी जंगलात चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया आगे की कार्यवाही गतिमान है। टीम में धीरज कोटनाला वन दरोगा ,अंकित चौहान ,जगबीर सैनी बीट अधिकारी अमित कुमार, मेंदिन खान शामिल रहे।

वन रेंज अधिकारी पंकज ध्यान के द्वारा कहां गया कि इस घटना में प्रथम दृष्टया खैर की अवैध तस्करी में अन्तर राज्य गिरोह की संलिप्ता की जांच की जा रहीं है जल्द ही बड़ा खुलासा कर दिया जाएगा। वन विभाग अवैध कटाई और तस्करी को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई कर रहा है। वन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए वन विभाग के अधिकारी लगातार निगरानी रख रहे हैं उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर रिजर्व क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा।

error: Content is protected !!