सेलाकुई की नदियों पर खनन माफियाओं का कब्ज़ा, रात के अंधेरे में जेसीबी से हो रहा अवैध खनन
सेलाकुई की नदियां खनन माफियाओं के सुपुर्द नदियों में चल रही जेसीबी मशीन, हो रहा जमकर अवैध खनन…
सेलाकुई क्षेत्र में दिन-रात नदियों का चीरा जा रहा है सीना,खनन माफियाओं की हो रही बल्ले बल्ले।
विकासनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सेलाकुई क्षेत्र में पडने वाले नदियों और खालो में रात के अंधेरे में बेखौफ खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी मशीनों से अवैध खनन किया जाता है। जिम्मेदारों ने दी अपनी मौन सहमति।
देहरादून/विकासनगर : राजधानी देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में खनन माफिया रात के अंधेरे में आसन नदी में जेसीबी मशीनों से कर रहे हैं अवैध खनन। आपको बता दें कि सेलाकुई की आसन नदी को खनन माफियाओं ने अपने बाप की बपौती समझा हुआ है जिसके चलते खनन माफिया बेखौफ होकर प्रशासन और संबंधित विभागों को ठेंगा दिखाते हुए अवैध खनन करते रहते हैं,जैसे ही रात का अंधेरा छा जाता है तो खानन माफिया अपनी-अपनी जेसीबी मशीनें आसन नदी में उतार देते हैं रामपुर चोई से लेकर शिवालिक कॉलेज के सामने कूड़ाघर के पास तक लगभग 3 से 4 जेसीबी मशीनें और सैकड़ो डंपर पास ही में लगे स्टोन क्रशरों के लिए रोजाना अवैध खनन का कार्य बिना किसी रोक-टोक के करते हैं। सूत्र बताते हैं कि नदी में खनन करने के लिए प्रति नाइट के हिसाब से एंट्री जमा की जाती है जेसीबी मशीन की अलग और ट्रैक्टर ट्राली की अलग तब ही जाकर यह सारा खेल चल पाता है अब यह नहीं मालूम कि वह एंट्री कौन जमा करता है आखिर उत्तराखंड सरकार ने आसननदी किसके खाते में लिख दी यह जांच का विषय है खनन विभाग,पुलिस प्रशासन, जंगलात विभाग, राजस्व विभाग, और माइनिंग कंपनी सभी के सभी मौन धारण किए हुए हैं शायद सभी को अपना अपना हिस्सा पूरी ईमानदारी से प्राप्त हो रहा है।






