विकासनगर (देहरादून)। विकासनगर कोतवाली अंतर्गत कटा पत्थर में एक नशे मे धुत युवक ने अपनी सौतेली मां के साथ दुष्कर्म कर पीट-पीटकर मार डाला।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात की है। आरोपित युवक मनोज ने बुधवार की रात अपने सौतेली मां के साथ बलात्कार कर उस समय पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, जब उसका पिता कहीं गया हुआ था। वापस लौटने पर घायल पत्नी को सीएचसी विकासनगर में भर्ती करवाया। वहां से महिला को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कोरोनेशन अस्पताल देहरादून पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल महिला को एम्स ऋषिकेश ले जाने की सलाह दी लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिजन महिला को वापस विकासनगर लाने लगे, लेकिन गुरुवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। महिला के जेठ के लड़के की ओर से डाकपत्थर चौकी में तहरीर देकर बताया कि प्रतिवादी मनोज पुत्र संतराम निवासी कटा पत्थर थाना विकासनगर जनपद देहरादून ने उसकी चाची के साथ बलात्कार कर काफी मारपीट की गई थी जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है मृतका अभियुक्त अभियुक्त मनोज की सौतेली मा थी उक्त प्रकरण में पुलिस ने कई संगीन आईपीसी की धारा 302 व 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है उक्त प्रकरण की जांच वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नैनवाल द्वारा की जा रही है अभियुक्त की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।