देहरादून, 16 जनवरी: उत्तराखंड में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त के पद से हरि चंद्र सेमवाल को हटाया गया। आबकारी सचिव का पद रविनाथ रमन और आबकारी आयुक्त का पद नितिन भदोरिया को दिया गया है।
इसके बाद एसएसपी ऊधम सिंह नगर दलीप सिंह कुमार को भी उनके पद से हटा दिया गया है। अब आईपीएस बरिंदर जीत सिंह को ऊधम सिंह नगर जिले का नया एसपी बनाया गया है।