News India24 uk

No.1 News Portal of India

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड के लिए कि अपनी पहली लिस्ट जारी

उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। तमाम दल अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रही है।

इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के बाद आज उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की। समाजवादी पार्टी की पहली सूची में 30 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशियों की सूची पार्टी के राष्‍ट्रीय सचिव और उत्तराखंड प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने जारी की।

उत्तरकाशी की दो विधानसभा सीटों, पुरोला से श्री चयन सिंह और गंगोत्री से पंडित विजय बहुगुणा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं देहरादून की धरमपुर सीट से मो. नासिर और देहरादून कैंट से डॉ. राकेश पाठक को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अभी भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी नहीं है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने कुछ सीटों पर प्रत्‍याशी घोषित कर दिए हैं।

गौरतलब है कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होगा। प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग होगी। नामांकन की अधिसूचना: 21 जनवरी, नामांकन फॉर्म दाखिल करने की तिथि: 28 जनवरी, नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी : 29 जनवरी, नामांकन वापस लेने की तिथि: 31 जनवरी है। उत्तराखंड में कुल 81 लाख 43 हजार 922 वोटर्स हैं। उत्तराखंड में हर 692 वोटरों पर एक पोलिंग स्टेशन होगा। 10 मार्च 2022 को मतगणना की जाएगी।

error: Content is protected !!