News India24 uk

No.1 News Portal of India

सहसपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही — 07.88 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, स्कूटी भी बरामद…

कोतवाली सहसपुर देहरादून : 11.12.2025

“सहसपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही — 07.88 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, स्कूटी भी बरामद”

कोतवाली सहसपुर पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही में स्कूटी सख्या UK07FE-9835 मे परिवहन करते हुए 07.88 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार…

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में कोतवाली सहसपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 10.12.2025 को चैकिंग के दौरान पौंधी नदी की तरफ पीठ वाले कच्चे रास्ते पर सहसपुर,के पास से एक अभियुक्त को स्कूटी सख्या UK07FE-9835 पर 07.88 ग्राम अवैध हेरोइन परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली सहसपुर पर धारा 8/21/29/60एन0डी0पी0एस0एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

पूछताछ विवरण:-

अभियुक्त इनाम अली उपरोक्त के द्वारा पूछताछ पर बताया की मै सहसपुर का निवासी हु परिवार में अकेला है अपना जीवन यापन करने के लिए मे लकडी काटने व ड्रग्स की तस्करी करता हू यह हेरोईन / स्मैक में ढकरानी विकासनगर से सद्दाम नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाया था जिसके लिए मेने नगद 50 हजार रुपये सद्दाम को दिये थे ।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
1-इनाम अली पुत्र इस्लाम निवासी वार्ड नम्बर 2 मस्जिद के पास कोतवाली सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 42 वर्ष

वाछित अभियुक्त अन्तर्गत धारा 29 ndps act
2- सद्दाम निवासी ढकरानी थाना विकासनगर देहरादून

आपराधिक इतिहास अभियुक्त:-
1-मु0अ0स0 243/2022 धारा 8/21 ndps, act
2- मु0अ0स0281/2025 धारा 8/21/29/60 ndps act

बरामदगी विवरण:-
1-07.88 ग्राम अवैध हेरोइन – कीमत 236400 रुपये
2- स्कूटी सख्या UK07FE-9835 सुजुकी

पुलिस टीम:-
1- व0उ0नि0विकास रावत कोतवाली सहसपुर देहरादून
2- हे0का0कानि0 डबल सिह चौहान कोतवाली सहसपुर
3- कानि0 राजबीर सिह भण्डारी कोतवाली सहसपुर ।

error: Content is protected !!