विधानसभा चुनाव 2022 की नजदीकियों के बीच उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी है । जहां बीते दिनों बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत को बीजेपी आलाकमान ने 06 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर उनसे मंत्री पद भी छीन लिया था । ऐसे में सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार आज हरक सिंह रावत एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं ।
बता दे कि देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में आज हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो गए साथ ही उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाई ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया ।