News India24 uk

No.1 News Portal of India

वन विभाग की कार्रवाई के विरोध में ऋषिकेश में सड़क-रेल मार्ग जाम, SSP ने संभाला मोर्चा

वन विभाग द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में की जा रही कार्रवाई के विरोध में स्थानिक जनता का विरोध SSP ने सभाला मोर्चा

देहरादून : 28.12.2025 को उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्गत आदेशों के क्रम में वन विभाग द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में की जा रही कार्रवाई के विरोध में स्थानिक जनता द्वारा राजमार्ग व रेल मार्ग को अवरुद्ध किया गया वह पुलिस वह वन विभाग द्वारा काफी समझाने के बाद भी राजमार्ग को वह रेल मार्ग को अवमुक्त नहीं किया गया।

उक्त प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों से जानकारी ली गई व जनता को राजमार्ग एवं रेल मार्ग से हटाकर यातायात सुचारु कराया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मौके पर मौजूद वन विभाग के अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से जानकारी लेते हुए जनपद देहरादून व आसपास के जनपदों से एकत्रित फोर्स के साथ ऋषिकेश श्यामपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च(flag march) किया जा रहा है।

error: Content is protected !!