कोतवाली विकासनगर
जनपद देहरादून
– 2/1/2026
विकासनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7.45 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
थाना विकासनगर पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही में 7.45 ग्राम स्मैक के साथ 02 अभियुक्तो को मय घटना में प्रयुक्त मो0सा0 के साथ किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने हेतु तथा खण्डहर व सुनसान जगहों पर लगातार चैकिंग करने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में थाना विकासनगर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 1/1/2026 की रात्रि समय करीब -21.25 बजे में चैकिंग के दौरान स्थान आसन बैराज से कुंजा जाने वाले रास्ते पर विकासनगर क्षेत्र से 02 अभियुक्तों को 7.45 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन किये जाने पर मय वाहन मो0सा0 संख्या – UK16 -4466 के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तो के विरुद्ध थाना विकास नगर में धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया की हम यह स्मैक हम राहगीरों को बेचने के लिए लाये थे। स्मैक बेचकर हमें अच्छा मुनाफा होता है किन्तु पुलिस ने हमें पकड लिया।
नाम पता अभियुक्त:-
01- शाहरुख पुत्र यासीन निवासी ग्राम छरबा लांघा रोड थाना सहसपुर जिला देहरादून उम्र 30 वर्ष
02- सलमान पुत्र अदरीश निवासी ग्राम छरबा रेडा पुर थाना सहसपुर जिला देहरादून उम्र 30 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त:-
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बरामदगी विवरण:-
01-7.45 ग्राम अवैध स्मैक
02-वाहन संख्या- UK16 -4466 मो0सा0
पुलिस टीम:-
1-उ0नि0 विवेक भण्डारी चौकी प्रभारी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून।
2-कानि0 45 रजनीश कुमार कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून।
3- कानि0 1198 राजकुमार कोतवाली विकासनगर जिला देहारदून।
4-कानि0 646 गौरव कुमार कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून।

