News India24 uk

No.1 News Portal of India

खनन व्यवसायी ने मारपीट गाली गलौज और धमकी देने पर कराई रिपोर्ट दर्ज

विकासनगर थाना क्षेत्र में एक खनन व्यवसाय ने उसके प्लॉट में घुसकर उसको वह उसके स्टाफ के साथ मारपीट काली गलौज और धमकी देने पर कोतवाली विकास नगर में एक कराई रिपोर्ट दर्ज।

आपको बता दे की संकल्प सहगल ने कोतवाली विकासनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है रिपोर्ट में कहा गया है कि ढकरानी पावर हाउस के पास संकल्प सहगल का अंबे एंटरप्राइजेज नाम से एक खनन भंडारण है जहां पर 15 जनवरी के दिन 11:00 बजे के करीब बताया गया कि कोई अंकित चौहान नाम का व्यक्ति अपने साथ 8-10 लोगों को लेकर उनके भंडारण के गेट पर लात मारते हुए घुस आया और मां बहन की गंदी गंदी गालियां देकर धमकाने लगा कि यदि यहां काम करना है तो उसके हिसाब से करना होगा विरोध करने पर आरोपी और उसके साथियों ने उनके व उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और काम बंद करने और जान से मारने की धमकी दी आने जाने वाले ट्रक और डंपरों को भी जबरन रोका गया संकल्प सहगल के द्वारा बताया गया कि ब मुश्किल इन सभी ने भाग कर अपनी जान बचाई।

अब यहां सवाल यह उठता है कि क्या कोई भी किसी की प्रॉपर्टी में घुसकर उसके साथ मारपीट और धमकी दे सकता है और उसका काम बंद करा सकता है यदि ऐसा है तो यह अपने आप में एक क्षेत्र के लिए आमजन की सुरक्षा पर बहुत ही चिंता का विषय है जो क्षेत्र की कानूनी व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

error: Content is protected !!