देहरादून के सिद्धार्थ लॉ कॉलेज डांडा खुदानेवाला में गुरुवार को एक छात्रा को गोली मार दी। आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
छात्रा का नाम वंशिका और आरोपी युवक का नाम आदित्य तोमर है। आरोपी युवक ने कॉलेज गेट के सामने गोली मारी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। छात्रा हरिद्वार की रहने वाली है।