News India24 uk

No.1 News Portal of India

खनन पट्टे में हो रही बाल मजदूरी, सभी नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां ; शासन-प्रशासन मौन

सेलाकुई: भाऊवाला शारदा नदी में गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा खनन पट्टा आवंटित है। खनन पट्टा संचालक द्वारा खनन पट्टे में बाल मजदूरी बिना खौफ बेरोकटोक कराई जा रही है मामले में जब मीडिया की टीम वहां पहुंची तो पट्टे में छोटे-छोटे बच्चे रेत बजरी छानते नजर आए पूछने पर बच्चों ने बताया कि इसके एवज में ठेकेदार उन्हें सौ रुपया ध्याडी मजदूरी देता है ऐसे में सवाल यह उठता है कि बच्चों से दिनदहाड़े मजदूरी कराई जा रही है और प्रशासन और संबंधित विभाग आखिर कहां सोया हुआ है वैसे तो श्रम विभाग बड़े-बड़े दावे करता है जो कि खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पट्टा संचालक को किसी सफेदपोश का संरक्षण प्राप्त है।खनन पट्टे में मीडिया की टीम को यह भी देखने को मिला कि पट्टे में जेसीबी मशीनों द्वारा अवैध खनन कर बड़े-बड़े गड्ढे बना दिए गए हैं जबकि कुछ ही दूरी पर नदी में वन विभाग एक चौकी भी बनी हुई है

वहीं जब इस मामले पर एसडीएम विनोद कुमार से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि इस मामले में श्रम विभाग को पत्र लिखा जा रहा है और ही जल्द ही उचित कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: