विकासनगर- परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा तड़के सुबह 4 बजे विभिन्न स्थानों पर धर्मावाला से लेकर सेलाकुई के आसपास सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत कुल 15 वाहनों पर की गयी कार्रवाई जिसमें से 2 ओवरलोड ,दो बिना परमिट और दो फिटनेस कुल 6 वाहनों पर सीज करने की कार्यवाही की गई और 9 वाहनों के चालान काटे गए।
एआरटीओ रावत सिंह कटारिया के द्वारा बताया गया कि लगातार कार्रवाई के चलते सड़क पर ओवरलोड वाहनों की लगभग शून्य हो चुकी है और आगे भी जो कोई वाहन नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ भी नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-राजिक खान
विकासनगर ARTO की बड़ी कार्रवाई 6 वाहन सीज 9 का किया चालान
