News India24 uk

No.1 News Portal of India

नयागांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 8 किलो पेगोलिक सांप की खाल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


थाना पटेलनगर के अंतर्गत नया गांव पेलियो पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। जिनके कब्जे से 8 Kg 300 gm पैगोलिक (सल्लू सांप) का कवच (प्रतिबन्धित) व घटना मे प्रयुक्त वाहन बुलट मोटर साईकिल भी बरामद की।

बताया जा रहा है कि पैगोलिक (सल्लू सांप) के कवच की अन्तर्राष्टीय बाजार मे कीमत लाखो मे है,इसका प्रयोग गम्भीर प्रकार की बीमारीयों की दवाई बनाने मे इस्तेमाल किया जाता है। चौकी प्रभारी विवेक राठी के द्वारा बताया कि चैकिंग नीले रंग की एक Bullet मोटर साईकल नं0 UK07BP-6162 बहुत तेज गति से आती हुई दिखाई दी। जिस पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे।चैकिंग होती देख मोटर साईकल को बैरियर से पिछे ही रोक मोटर साईकल मोडकर वापस जाने की कोशिश करने लगे ।शक होने पर पुलिस टीम द्वारा घेर घोटकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड लिया।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम सौरभ पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम नागल माफी थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उम्र 22 वर्ष ,आशु पुत्र महिपाल निवासी ग्राम नागल माफी थाना मिर्जापुर जिला सहानपुर उम्र -27 वर्ष बताया । उन दोनो व्यक्तियो के पास एक ग्रे रंग का पिठ्ठु बैग जब उनसे उस बैग को खोल कर दिखाने को कहा तो उसमे से एक सफेद रंग की पारदर्शी पन्नी संयुक्त रूप से निकाल कर देते हुए बताया की साहब इसमे सल्लू सांप के कवच है जो हम लोगो ने शाकुम्भरी देवी के आसपास के जंगलो से सल्लू सांप को मारकर इकट्ठा किया हुआ है ।

अभियुक्तों की मोटर साईकल Bullet UK 07BP6162 को कब्जे पुलिस लिया गया और अभियुक्त गणो के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर उनके जुर्म वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के धारा के तहत मु0अ0सं0 376/2022 धारा 9,39,51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से अभियुक्त गणो को न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया ।
पुलिस टीम में नयागांव चौकी प्रभारी विवेक राठी,कानि0 नितिन कुमार,कानि0 सौरभ चौहान और SOG टीम के कानि0 ललित कुमार,कानि0 अमित कुमार औरकानि0 पंकज कुमार शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: