News India24 uk

No.1 News Portal of India

देहरादून रेलवे कॉलोनी के खंडहर से मिला महिला का अधजला शव

देहरादून: देहरादून रीठामंडी स्थित रेलवे ट्रेक के निकट एक खंडहर से एक महिला का अधजला शव मिला है। मृतका के पास से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ, जिसके चलते उसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने शव को पहचान के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवा दिया गया है, वहीं आसपास रहने वाले परिवारों से पूछताछ की जा रही है। लक्खीबाग चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली थी कि रेलवे कालोनी स्थित एक खंडहर में एक महिला का शव पड़ा हुआ है।

सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि शव आधा जला हुआ था। मृतका के दाएं हाथ पर विमला लिखा हुआ है, वहीं बाएं हाथ पर टेटू से दो बच्चों के फोटो बने हैं। इसके अलावा उसके पास कोई ऐसा दस्तावेज बरामद नहीं हो पाया है, जिससे उसकी पहचान हो सके। मामला संदिग्ध लग रहा है, ऐसे में मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

error: Content is protected !!