सहसपुर:ग्राहकों को शराब पिलाने के आरोप में पुलिस ने होटल स्वामी को गिरफ्तार कर लिया। धर्मावाला पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी कॉन्स्टेबल अमित कुमार के साथ इतवार की रात में गश्त पर थे। इस दौरान श्याम ढाबा शिमला बायपास रोड पर जब चेकिंग की गई तो वहां पर कुछ लोग शराब पीते दिखे। पुलिस के घुसते ही शराब पी रहे लोग भाग गए। पुलिस ने मौके से प्लास्टिक के 2 गिलास, 8 PM स्पेशल व्हिस्की का खाली पव्वा , 8 PM स्पेशल व्हिस्की खुला हुआ 1 पव्वा बरामद किया।
पुलिस ने ढाबा संचालक रामपाल सिंह पुत्र बृहम सिंह निवासी ग्राम बर्शी थाना ननौता सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता श्री श्याम ढाबा शिमला बायपास रोड धर्मा वाला उम्र 60 वर्ष को अवैध रूप से शराब पिलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर उसका आबकारी अधिनियम के तहत चालान किया गया। चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के गैर कानूनी तरीके से कार्य करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।