News India24 uk

No.1 News Portal of India

बड़ी खबर-पुलिस के हत्थे चढ़े 31 ग्राम स्मैक के साथ दो स्मैक तस्कर

थाना पटेल नगर:नयागांव पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपितों के पास से 31 ग्राम स्मैक और स्मैक बेचकर जमा किए गए नगद ₹5000 बरामद किए गए।

कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्र मे मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्व अभियान चलाया जा रहा है नयागांव पेलियो पुलिस चौकी प्रभारी विवेक राठी के द्वारा बताया गया कि मुखबिर तंत्र द्वारा 14 जून को क्षेत्र में स्मैक तस्करी की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई जिसमें दो स्मैक तस्कर मोहसीन अंसारी पुत्र नसीम अंसारी निवासी ग्राम चौकी सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष दूसरा अकरम पुत्र सफरुद्वीन निवासी ग्राम कालागढ पुराना नई बस्ती थाना अफजलगढ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को परवल नयागाँव से 31 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसमें मोहसीन के पास 16 ग्राम और अकरम के पास 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि अकरम पूर्व में भी स्मैक तस्करी के जुर्म में जेल की हवा खा चुका है और मोहसीन द्वारा अकरम के साथ मिलकर क्षेत्र में भी स्मैक तस्करी का काम शुरू करने की योजना बनाई और बरेली उत्तर प्रदेश से स्मैक खरीद कर लाए जिसको आसपास के कॉलेज के छात्रों को बेचकर अधिक मुनाफा कमाना था पर वह अपने मंसूबों में कामयाब होते इससे पहले ही पुलिस ने उनको धर दबोचा।
अभियुक्त गणो के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर में अलग-अलग मु0अ0सं0-413/2022 व मु0अ0सं0-414/2022 धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त गणो को आज समय से मा0 न्यायलय मे पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त गणो को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया ।
पुलिस टीम में व0उ0नि0 श्री हर्ष अरोडा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून,उ0नि0 श्री विवेक राठी चौकी प्रभारी नयागाँव कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून,कानि0 सुनील असवाल, कानि0 तेजपाल सिह अंसारी, कानि0 सौरभ चौहान शामिल रहे।

error: Content is protected !!