News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने 10 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार

सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मा वाला पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पल्सर बाइक पर 10 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार।

धर्मा वाला पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि टीमली पीर बाबा की मजार के पास वाहन चेकिंग के दौरान सामने से आ रही पल्सर बाइक वाहन संख्या UK07AW-3060 को रोका गया तो वह बचने की कोशिश करता नजर आया पीछे बैठे व्यक्ति के संदिग्ध प्रतीत होने पर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 10 ग्राम से अधिक अवैध स्मैक बरामद हुई। अभियुक्तों की पहचान अंकित कुमार पुत्र नारायण मल निवासी ग्राम छरबा थाना सहसपुर देहरादून उम्र 24 वर्ष,सौरभ पुत्र हरीश पैन्यूली निवासी ग्राम रोटी वाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है दोनों के पास से क्रमशः5.60 और 5.51 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वह मिर्जापुर उत्तर प्रदेश से स्मैक खरीद कर लाते हैं और उसे आसपास के नौजवान युवकों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं। पुलिस ने अभियुक्त गणों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 8/ 21/ 60 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l पुलिस टीम में रजनीश कुमार सैनी चौकी प्रभारी धर्मावाला थाना सहसपुर देहरादून ,Hc/UT दीपक चौहान , का. नरेश पंत,का. नवीन,का. अशोक कुमार, का. तेजवीर शामिल रहे।

धर्मावाला पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी ने बताया गया कि सहसपुर थाना अध्यक्ष नरेश राठौर के द्वारा क्षेत्र को नशा और मादक पदार्थों के प्रति जीरो जोन बनाने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं और उसी का अनुपालन करते हुए नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।

error: Content is protected !!