राजधानी देहरादून में नशा और मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है रोजाना थाना पुलिस चौकियों में तैनात पुलिसकर्मी नशा तस्करों को पकड़कर गिरफ्तार कर जेल भेज रहे हैं और लगातार लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं।
सहसपुर थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने जब से सहसपुर थाना अध्यक्ष का पदभार संभाला है तब से नशा तस्करों में भय का माहौल बना हुआ है फिर भी कुछ नशा तस्कर गाहे-बगाहे हिमाकत कर ही देते हैं सहसपुर थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने अपने थाने से संबंधित सभी हल्का चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र को नशे के प्रति जीरोजोन बनाना है इसी क्रम में सभावाला चौकी प्रभारी जयवीर सिंह अपनी टीम के साथ 18 जून की रात्रि गश्त पर थे गश्त के दौरान सभावाला हिंदूवाला पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ मिला जिसे अचानक रोकने पर उक्त व्यक्ति घबरा गया और इधर उधर की बातें करने लगा पुलिस टीम के द्वारा जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास सिल्वर कलर का थैला था जिसमें उसके द्वारा चरस होना बताया पुलिस द्वारा थैले को चेक किया गया तो उस थैले के अंदर 3.10 किलो अवैध चरस बरामद हुई अभियुक्त की पहचान मुकर्रम पुत्र अनवर निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई।
पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त मुकर्रम ने बताया कि उसकी सास शहराज और पत्नी नसीम जो खुशहालपुर की रहने वाली है यह सामान उनके द्वारा ही मुझे रात्रि में मजदूरों एवं ट्रक के ड्राइवरों को बेचने के लिए दिया था शहराज , मेहराज व नसीम मिलकर चरस / स्मैक कम दामों पर खरीदते हैं तथा यहां मोटे दामों पर नशे के आदी व्यक्तियों को बेचते हैं। पुलिस ने अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से बरामद चरस की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए आंकी जा रही है पुलिस टीम में सभावाला चौकी प्रभारी जय वीर सिंह कॉन्स्टेबल नीरज शुक्ला, दीपक, दीपक चौहान,नवीन कुमार शामिल थे।
चौकी प्रभारी जयबीर सिंह के द्वारा कहा गया है कि उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार नशा और मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा नशा और मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।