News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड में 26 जून को मॉनसून के पहुंचने के आसार, मानसून को लेकर देहरादून वासियों की चिंता बढ़ी

उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलने के साथ ही प्री-मानसून शावर भी तेज हो गए हैं। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बीते दो दिन से रुक-रुक कर वर्षा और बौछारें पड़ रही हैं।

जिससे तापमान में भी तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है। भीषण गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा का क्रम जारी रह सकता है। मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पडऩे के आसार हैं। शनिवार को सुबह से ही देहरादून में हल्‍की बूंदाबांदी हो रही है। यहां मौसम सुहावना बना हुआ है। मसूरी, ऋषिकेश, कोटद्वार, रुड़की, हरिद्वार, पौड़ी और उत्तरकाशी में बारिश हुई है। चमोली में बादलों की बीच धूप निकली। टिहरी, केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री में हल्के बादल छाए हैं।

मानसून के एक सप्ताह विलंब से पहुंचने के आसार

केरल में बीते 29 मई को मानसून दस्तक दे चुका है। सामान्यत: केरल पहुंचने के 20 दिन बाद उत्तरांखड में भी मानसून दस्तक देता है, लेकिन इस बार इसमें विलंब होने की संभावना है। आमतौर पर प्रदेश में मानसून 20 जून के आसपास दस्तक देता है, लेकिन इस बार 26 जून के बाद ही इसके उत्तराखंड पहुंचने की उम्मीद है। इस बारे में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि मानसून का अनुमानित समय से सात दिन पहले या बाद में पहुंचना सामान्य है।

बरसात से पहले पूरे हों स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य

बरसात का सीजन शुरू होने से पहले दून स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य पूरे न होने पर व्यापारियों में सख्त नाराजगी है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेज अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया है। शुक्रवार को डिस्पेंसरी रोड स्थित कार्यालय में दून महानगर व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि पिछली दो बरसात में व्यापारी भारी नुकसान झेल चुके हैं। इस बार भी राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसी सप्ताह मानसून शुरू हो जाएगा। बीते बुधवार को हुई मूसलधार वर्षा का पानी कई दुकानों में घुस गया था। आगे भी ऐसी ही स्थिति पैदा होने के आसार हैं। कहा कि अभी धामावाला, डिस्पेंसरी रोड, सरनीमल बाजार में सड़क की मेटलिंग बाकी है। पलटन बाजार में अभी तक तोड़े गए छज्जों का निर्माण नहीं हुआ। जिससे वर्षा का पानी दुकानों में घुसता है। इस कारण व्यापारियों को लाखों का नुकसान होता है।

कहा कि पलटन बाजार में नाले और नालियों का निर्माण भी मानकों के अनुसार न होने से वर्षा का पानी कई दुकानों में घुसता है, जिससे दुकानें जलमग्न हो जाती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जिलाधिकारी डा.राजेश राजेश कुमार के माध्यम से स्मार्ट सिटी कंपनी को कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया जाए। बैठक में व्यापारी सुरेश गुप्ता, राजेश मित्तल, योगेश भटनागर, अरुण कोहली, प्रवीण बांगा, शेखर कपूर, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: