News India24 uk

No.1 News Portal of India

मुख्यमंत्री धामी ने की दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।

मुख्यमंत्री धामी ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि आज नई दिल्ली में विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा के अध्यक्ष, कुशल संगठनकर्ता जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनसे संगठन शक्ति की सकारात्मक ऊर्जा के माध्यम से अंत्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

मुख्यमंत्री धामी ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी से भी मुलाकात की।

जस्टिस रंजना प्रकाश ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई ने मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

बता दें कि उत्तराखंड राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से गठित कमेटी की अध्यक्ष जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई हैं।

error: Content is protected !!