News India24 uk

No.1 News Portal of India

देहरादून में यूटिलिटी गहरी खाई में गिरी, एक की मौत,एक घायल

रायपुर मार्ग पर दुबड़ा गांव के समीप एक यूटिलिटी वाहन गहरी खाई में जा गिरा. वाहन में चालक समेत दो लोग सवार थे. जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई।

देहरादून: रायपुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार यूटिलिटी वाहन 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई, वाहन में दो लोग सवार थे।

हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया, जबकि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर मार्ग पर दुबड़ा गांव के समीप एक यूटिलिटी वाहन संख्या UK07 CA6376 अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम गोविंद सिंह था, जो मरोड़ गांव टिहरी का रहने वाला था. वहीं, दुर्घटना में चंदन निवासी मरोड़ गांव को गंभीर चोटें आई हैं. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!