चकराता वन प्रभाग की रीवर रेंज के वन विभाग की टीम ने देर रात को साहिया मैं एक पिकअप वाहन को पकडा जिसमें 37 नग कैल बरामद हुए। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई लकड़ी की कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है। रेंज अधिकारी जी एस दमादा ने बताया कि वन विभाग की टीम को सूचना मिली की एक पिकअप विकासनगर की ओर आ रही है। जिस पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धरपकड़ शुरू कर दी। इस दौरान उन्हें एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया। तलाशी लेने के दौरान चालक और परिचालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि पिकअप वाहन को सीज किया गया और वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। टीम में यशपाल, उप राजिक देवेंद्र मिश्रा ,कमलनयन ज़ख्मोला, कृष्ण दत्त मंगाई वन दरोगा व किशन वन आरक्षी शामिल थे।
वन विभाग की टीम ने डेढ़ लाख की अवैध लकड़ी से भरा पिकअप पकड़ा, चालक परिचालक फरार
