रुड़की में चलती कार में मां और बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने स्वत: संज्ञान लिया है। सोमवार को आयोग की टीम ने रुड़की पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी ली। साथ ही, आयोग ने एक तीन सदस्यीय टीम का भी गठन किया है। बताया जा रहा है कि तीन दिन बाद भी पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई न करने पर आयोग ने नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने रुड़की-कलियर मार्ग पर चलती कार में मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को गंभीरता से लिया है। सोमवार शाम को आयोग की टीम रुड़की तहसील स्थित एसपी देहात के कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने सीओ विवेक कुमार से पूरे मामले की जानकारी ली। टीम ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। इसके बाद टीम रुड़की सिविल अस्पताल पहुंची और पीडि़त महिला से पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान सीएमएस डा. संजय कंसल को निर्देश दिया कि महिला और बच्ची के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए। वहीं, आयोग ने पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। टीम में कोआर्डिनेटर नेहा महाजन, अनन्या सिंह और साहिल शामिल हैं। टीम मंगलवार को भी मामले की जांच करेगी। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने टीम के रुड़की पहुंचने की पुष्टि की है।