सहसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ विकासनगर क्षेत्र के एक युवक द्वारा दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी विधवा मां के साथ रह रही थी। नाबालिक से फेसबुक पर आरोपित ने दोस्ती की और बाद में आरोपित ने दोस्त के कमरे पर ले जाकर किशोरी से दुष्कर्म किया। स्वजन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। आरोपित युवक डाक्टरगंज स्थित पुल नंबर-एक विकासनगर का निवासी बताया जा रहा है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक मैठाणी ने कहा आरोपित को पकड़ने के प्रयास चल रहे हैं।
No.1 News Portal of India