News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस के हत्थे चढ़ा 6.05 ग्राम स्मैक के साथ स्मैक तस्कर

थाना पटेल नगर: नयागांव पेलियो चौकी पुलिस टीम 1 अगस्त की शाम क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम के खिलाफ अभियान के दौरान जगह जगह तलाशी अभियान चलाये हुए थी तभी परवल पुल के पास पुलिस टीम ने संदिग्ध घूम रहे व्यक्ति को जब रोका वह पुलिस के रोके जाने पर भागने की कोशिश करने लगा पुलिस टीम के द्वारा व्यक्ति को घेर घोटकर पकड़ा गया और उसकी तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के पास से 6.05 ग्राम स्मैक बरामद की ।

चौकी प्रभारी विवेक राठी ने बताया कि आरोपी की पहचान अभियुक्त अंकित गुप्ता पुत्र अरविन्द गुप्ता ग्राम पीलियों उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 21/27a एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विवेक राठी चौकी नायगाव थाना पटेलनगर ,का० नितिन कुमार, कांस्टेबल चतुर सिंह,कांस्टेबल वीरेंदर ग्वाल शामिल रहे

error: Content is protected !!