प्रेमनगर: झाझरा पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस टीम ने 01अगस्त की शाम को चेकिंग के दौरान अक्षयपत्रा/अंबेडकर बस्ती जाने वाले रास्ते से 02 अभियुक्तों को 06.01 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है ।मामले में आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
चौकी प्रभारी संदीप पवार के द्वारा बताया गया कि पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश अनुसार नशे की रोकथाम के लिए झाझरा पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुए है आवैध रूप से नशे की बिक्री और खरीद फरोख्त करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है पुलिस टीम के द्वारा 01 अगस्त की शाम को को अक्षयपत्रा/अंबेडकर बस्ती जाने वाले रास्ते से 02 अभियुक्त उस्मान पुत्र फुरकान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खेड़ी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार और मुंतजीर पुत्र मंजूर उम्र 28 वर्ष निवासी गाना खेड़ी थाना सहारनपुर उत्तर प्रदेश को क्रमशा: 03.35 ग्राम, 2.66 ग्राम अवैध स्मैक कुल 06.01 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है ।
अभियुक्त गणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया है अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम में उ0नि0 दीपक रावत थाना प्रभारी प्रेम नगर, उप निरीक्षक संदीप पंवार चौकी प्रभारी झाझरा,का० नीरज,का0 अमित,का0 विनोद,का0 नरेंद्र थाना प्रेमनगर देहरादून शामिल रहे।