विकासनगर-विकासनगर के नवनियुक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने कमान संभालने के बाद कहा, उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में चल रहे नशे के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाना है। इसके लिए वह अभियान भी चलाएंगे। इसके अलावा नगर की बेतरतीब ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाना जिसमे यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिये ट्रैफिक प्लान तैयार किया जायेगा, और आवैध खनन की जगहों को भी चिन्हित किया जाएगा और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जिससे अवैध खनन को रोका जा सकेगा,साथ ही पब्लिक के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियो से अपील करते हुए शहर की व्यवस्थाओं में सहयोग की अपेक्षा की है ।
विकासनगर CO संदीप नेगी से बातचीत का वीडियो देखें
No.1 News Portal of India