भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौजन्या शासन से रिलीव कर दी गयीं हैं। वह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में संयुक्त निदेशक की जिम्मेदारी संभालेगी। सौजन्या के साथ दो और आईएएस अधिकारी अध्ययन अवकाश पर विदेश जाने की तैयारी कर चुके हैं।
उत्तराखंड सचिवालय में तैनात तीन आईएएस अधिकारी कम होने जा रहे हैं। इनमें एक आईएएस अधिकारी सौजन्या बुधवार को रिलीव हो गईं। सौजन्या सचिव निर्वाचन, वित्त और सूचना प्रौद्योगिकी के अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी देख रही थीं। उत्तराखंड के आईएएस कैडर में कुल 126 पद हैंअब सचिव शैलेश बगौली अपने अन्य विभागों के साथ सूचना प्रौद्योगिकी का प्रभार भी देखेंगे। सचिव वित्त व नागरिक उड्डयन के साथ निर्वाचन का प्रभार आईएएस अफसर दिलीप जावलकर को मिला है।आईएएस कैडर में 17 नए आईएएस अफसरों के शामिल होने की पूरी संभावना है।