उत्तराखंड के टिहरी जिला घनसाली क्षेत्र के चिरबटिया के ऊपर बादल फटने की खबर सामने आई है। बादल फटने से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन खेतों को इससे भारी नुकसान पहुंचा है।बादल फटने की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने की है।
बता दें कि चिरबाटिया के ऊपर बुधवार सुबह करीब 7 बजे बादल फटने की सूचना मिली है। जिस कारण मूलगढ़-थार्ती मार्ग थार्ती के पास बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि बादल मूलगढ़ क्षेत्र के ऊपर फटा है, जिससे कृषि भूमि को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं नरेन्द्रनगर के पास मलबा और बोल्डर आने से एक बार फिर ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे यातायात के लिए बंद हो गया है। बता दें कि बीती रात को ही चार दिन बाद हाईवे यातायात के लिए खुला गया था।