News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड के टिहरी में फटा बादल गंगोत्री ऋषिकेश हाईवे मार्ग हुआ बंद

उत्तराखंड के टिहरी जिला घनसाली क्षेत्र के चिरबटिया के ऊपर बादल फटने की खबर सामने आई है। बादल फटने से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन खेतों को इससे भारी नुकसान पहुंचा है।बादल फटने की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने की है।

बता दें कि चिरबाटिया के ऊपर बुधवार सुबह करीब 7 बजे बादल फटने की सूचना मिली है। जिस कारण मूलगढ़-थार्ती मार्ग थार्ती के पास बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि बादल मूलगढ़ क्षेत्र के ऊपर फटा है, जिससे कृषि भूमि को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं नरेन्द्रनगर के पास मलबा और बोल्डर आने से एक बार फिर ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे यातायात के लिए बंद हो गया है। बता दें कि बीती रात को ही चार दिन बाद हाईवे यातायात के लिए खुला गया था।

लाइफस्टाइल

error: Content is protected !!