देहरादून जिला अधिकारी के आदेश पर विकासनगर तहसील प्रशासन की टीम शीशम बड़ा ग्राम पंचायत के रामगढ़ क्षेत्र में भूमाफिया द्वारा ग्राम समाज, बंजर,आसन नदी और खाले की भूमि पर अवैध कब्जा कर की जा रही अवैध प्लाटिंग की जांच के लिए ।मंगलवार को टीम के साथ तहसीलदार मुकेश रमोला स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने मौका मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने पटवारी को निर्देश दिए की इस पूरी भूमि की पैमाइश कर दस्तावेज 3 दिन के भीतर तलब करने को कहा।उन्होंने बताया कि जांच में यह भी खुलासा हो जाएगा की बंजर, खाला,ग्राम समाज , जंगल झाड़ी की भूमि और नाम की भूमि कितनी है और किस-किस के नाम कितनी अंकित है।
आपको बता दें कि न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड ने खबर को प्रमुखता से उठाया था कि किस तरह भूमाफिया दस्तावेजों में हेरफेर कर ग्राम समाज रामगढ़ खाला आसन नदी की भूमि पर कब्जा कर अवैध प्लाटिंग का कार्य कर रहे हैं जिसका संज्ञान जिलाधिकारी देहरादून ने लिया और उन्होंने उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार को जांच करने के निर्देश दिए थे। जिला अधिकारी देहरादून ने कहा कि भू माफियाओं के खिलाफ यदि जांच सही पाई जाती है तो उक्त प्रकरण पर भू माफियाओं के कब्जे से भूमि कबजा मुक्त कराई जाएगी और भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।