News India24 uk

No.1 News Portal of India

विकासनगर में जारी कोविड गाइडलाइन के नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां

विकासनगर:देश में जहां कोरोनावायरस की लहर ने हाहाकार मचा रखा है जिसके चलते महामारी से बचने के लिए सभी क्षेत्र के अनुसार जिला अधिकारियों द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ विकासनगर बाजार में लोगों की बड़ी लापरवाही सामने दिखाई दे रही है जहां लोग बाजारों में सभी नियमों को ताक पर रखकर घूम रहे हैं।

विकासनगर बाजार में इतनी भीड़ है कि बाजार में से पैदल निकलना भी कठिन हो जाता है कई बार मुख्य मार्ग पर जाम जैसी स्थिति भी बन जाती है दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है सोशल डिस्टेंसिंग का न‌ तो दुकानदार और ना ही ग्राहक कहीं पालन करते नजर आ रहे हैं भले ही चाहे बाजार की दुकानों का समय 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया है लेकिन इस दौरान बाजार की दुकानों में आम दिनों की तरह ही भीड़ नजर आ रही है।

दुकानों के अंदर ग्राहक सर से सर जोड़कर खड़े रहते हैं कहीं कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता नजर नहीं आ रहा है चाहे शहर के रेस्टोरेंट हो कपड़े की दुकानें हो जूते की दुकानें हो या फिर ज्वेलरी शॉप हो सभी ने मजाक समझा हुआ है जो कि काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

बता दें कि हर रोज कोरोनावायरस से लोगों की मौतें हो रही हैं लेकिन इतना सब होने के बाद भी लोग लापरवाह बने हुए हैं नगर प्रशासन और पुलिस प्रशासन को भी चाहिए कि 2:00 बजे से पहले भी बाजार में दुकानदारों व ग्राहकों से सख्ती से जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जाए ऐसे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लापरवाह दुकानदारों के विरुद्ध चालान काट कर सख्त कानूनी कार्रवाई करें लेकिन दोपहर 2:00 बजे से पहले ना तो नगर प्रशासन और ना ही पुलिस प्रशासन कहीं नजर आता है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: